राष्ट्रगान पर घिरे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर विपक्ष लगातार हमलावर है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर विपक्ष द्वारा हर तरह से हमला किया जा रहा है। आज राजधानी पटना के विभिन्न चौक चौराहा एवं सर्कुलर रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी आवास के बाहर पोस्टर लगाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खलनायक बताया गया है। पोस्टर में बीजेपी के फायर ब्रांड नेता हरीभूषण ठाकुर बचौल एवं जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल की तस्वीर भी लगाई गई है।
तेजस्वी यादव की इफ्तार पार्टी से गरमाई सियासत.. भड़के भाजपा के नेता, तिलक-टोपी पर उठा सवाल
पोस्टर में स्लोगन दिया गया है- नायक नहीं खलनायक हूं मैं। हां मैंने किया है महिलाओं का अपमान। गांधी जी का अपमान। अब हो गया राष्ट्रगान का अपमान। जी हां मैं हूं खलनायक। यह पोस्टर राजद नेत्री पटना जिले के मखदूम पुर की पूर्व जिला पार्षद संजू कोहली की तरफ से लगाई गई है।
बिहार दिवस : राष्ट्रपति, PM मोदी, सीएम नीतीश और राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने दी बधाई
बता दें कि पोस्टर वार आरजेडी की ओर से कोई पहली बार नहीं किया गया है। बिहार में चुनाव है तो विपक्षी दल के नेताओं की ओर से लगातार अलग-अलग पोस्टर लगाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इन दिनों सड़क से लेकर सदन तक घेरने की तैयारी राजद कीतरफ से की गई है। कभी पोस्टर के जरिए तो कभी पुतला दहन के जरिए लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर विपक्ष हमलावर है।