शाहाबाद इलाके में बीजेपी के अंदर तलवार खिंच गई है। नेता एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाने से भी अब नहीं चूक रहे हैं। आरा लोकसभा के पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री RK सिंह ने कुछ दिन पहले दावा किया था कि उनके साथ धोखा किया गया था। आरके सिंह ने कहा था कि बीजेपी के एक बड़े नेता ने पवन सिंह को पैसे देकर चुनाव लड़वाया था। अब इस पर राजनीति भी होने लगी है। अब उनके इस बयान के जवाब में बड़हरा के बीजेपी विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने मोर्चा खोल दिया है।
महाकुंभ जाने वालों को नहीं है जान की प्रवाह.. कोई खिड़की से, तो कोई चलती ट्रेन में चढ़ने को तैयार !
दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 में शाहाबाद आरा लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। अब इसकी खींज नेता एक-दूसरे पर निकाल रहे हैं। जिसकी शुरुआत पूर्व केंद्रीय मंत्री बीजेपी प्रत्याशी आरके सिंह ने की थी। जिसके बाद अब पार्टी के नेता ही उन्हें कठघरे में खड़ा कर रहे हैं।

आरके सिंह के बयान पर जब भाजपा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ये तो वो बताएंगे कि कौन-कौन हरवाए हैं। जब वह कह रहे हैं, हमने तो देखा नहीं, कि पूर्व विधायक और विधायक ने हमको हरवाया तो उनसे पूछिए कि नाम बताइये किसने-किसने हरवाया। एक बात कहें, कभी-कभी जीवन में ऐसे अवसर आते हैं कि आदमी का मानसिक संतुलन बिगड़ जाता है। जनता ने उनको सवा 5 लाख वोट ऐसे ही नहीं दिया था। पूरी पार्टी का सपोर्ट होने के कारण ही उनको इतना वोट मिला था।

बताते चलें कि कुछ दिन पहले आरा में जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री भाजपा प्रत्याशी आरके सिंह ने आरोप लगाया है कि उन्हें पार्टी के कुछ नेताओं ने मिलकर ही चुनाव करवाया है जिसके बाद पार्टी के अंदर गुटबाजी हो रही है।