Patna News: अनुमंडल के बख्तियारपुर थाना अंतर्गत सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। दोनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर अथमलगोला से बख्तियारपुर की ओर जा रहे थे, जानकारी के अनुसार थार गाड़ी ने दोनों व्यक्ति को टक्कर मार दी। जिससे एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वही दूसरा युवक नीतीश कुमार पुल से 30 फीट नीचे गड्ढे में जा गिरा और तड़पता रहा।

बाढ़ के कार्यक्रम से लौट रहे बिहार सरकार के अतिपिछड़ा कल्याण मंत्री हरी सहनी ने घटनास्थल पर रुककर युवक को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा और थाना को इसकी जानकारी दी। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है।
मुकेश सहनी ने SIR में फर्जीवाड़े का लगाया आरोप.. कहा- चुनाव आयोग बीजेपी के लिए कर रहा है काम
दोनों मृतक की पहचान फुलेलपुर गांव निवासी सुधांशु कुमार उर्फ कारू (32) और नीतीश कुमार (30) के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि,थार रॉक्स 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सामने से ट्रक को ओवरटेक कर रही थी इसी दौरान उसने बाइक में सीधी टक्कर मार दी। घटना में दोनों भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई।