जमुई के गिद्धौर में महाराज चंद्रचूड़ विद्या मंदिर से परीक्षा देकर लौट रहे दो परीक्षार्थी गंभीर रूप से घायल हो गए। यादव लाइन होटल के पास मोड़ पर तेज रफ्तार बाइक बेकाबू होकर पलट गई, जिससे तीन युवक घायल हुए।
घायल परीक्षार्थियों की पहचान सितोचका निवासी गोपाल राम के बेटे सौरव कुमार और जामुखैरैया झाझा निवासी किशोरी यादव के बेटे सचिन कुमार के रूप में हुई है। जबकि एक अन्य घायल की पहचान नहीं हो पाई है। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को पहले गिद्धौर दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
2 छात्रों की हालत गंभीर
घायल सचिन के भाई संगम कुमार ने बताया कि यादव पुलिस लाइन के पास एक अन्य बाइक चालक ने अचानक रास्ता काट दिया, जिससे हमारी बाइक बेकाबू होकर पलट गई। दोनों छात्रों के सिर में गंभीर चोटें आई हैं और उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।