नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़कों पर नमाज़ अदा करने के खिलाफ अपनी सरकार के रुख का बचाव करते हुए कहा कि सड़कें यातायात के लिए हैं, नमाज़ के लिए नहीं। उन्होंने मुस्लिम समुदाय से हिंदुओं से अनुशासन सीखने की बात कही, जो प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में बिना किसी अप्रिय घटना के शामिल हुए थे। एक विशेष साक्षात्कार के दौरान, योगी आदित्यनाथ ने कहा, “66 करोड़ श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में हिस्सा लिया, और वहां न तो कोई हिंसा हुई, न उत्पीड़न और न ही कोई अव्यवस्था। सड़कों का उपयोग चलने के लिए है, न कि धार्मिक गतिविधियों के लिए।”
यह बयान मेरठ पुलिस के हालिया निर्देश के बाद आया है, जिसमें ईद-उल-फितर के दौरान सड़कों पर नमाज़ अदा करने पर सख्ती से रोक लगाई गई थी। पुलिस ने स्पष्ट किया कि नमाज़ स्थानीय मस्जिदों या निर्धारित ईदगाहों में ही अदा की जानी चाहिए। इस मुद्दे ने एक बार फिर सार्वजनिक स्थानों पर धार्मिक गतिविधियों को लेकर बहस छेड़ दी है।