शादियों का सीजन शुरू होने वाला है। शादियों में अक्सर लुटेरी दुल्हन का जिक्र आता है हालांकि मामला इसबार बिल्कुल उलट है। इसबार लुटेरी दुल्हन नहीं बल्कि लुटेरा दूल्हा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जो शादी के नाम पर पैसे ले उड़ा। युवक जमुई का बताया जा रहा है। जहां का युवक गौतम मृणाल खुद को एयर इंडिया का पायलट बताकर मेट्रोमोनियल साइट पर अपनी प्रोफाइल बनाई। जहां एक लड़की से उसने बात करना शुरू की। धीरे-धीरे बात शादी तक पहुंच गई। इसी बीच, युवक गौतम मृणाल ने युवती को फोन किया और कहा कि उनके पिताजी की तबीयत अचानक से खराब हो गई है। उन्हें एयर एंबुलेंस से बेंगलुरु ले जाना है। लेकिन, उसका बैंक अकाउंट काम नहीं कर रहा है। इसलिए कुछ पैसों की सख्त जरूरत है। इसके बाद गौतम की बातों में आकर युवती ने कुछ पैसे भेज दिए, ऐसा करके युवक ने दो साल में 17.20 लाख रुपये युवती से लिए। इसके बाद गौतम ने पीड़िता से दूरी बनानी शुरू कर दी।
शाहरुख खान व सामंथा रुथ प्रभु आएंगे साथ, एक्शन थ्रिलर में करेंगे रोमांस
इसी बीच जक्कनपुर निवासी लड़की को पता चला कि गौतम मृणाल बेरोजगार और जालसाज है। उसने बाराबंकी की एक लड़की से शादी कर ली है। जिसके बाद युवती ने गौतम मृणाल के खिलाफ 17 लाख, 20 हजार रुपये की ठगी का मुकदमा दर्ज करवाया। जिसके बाद अब पटना पुलिस ने देवघर से युवक को गिरफ्तार कर पटना ले आई है। पुलिस का मानना है कि आरोपित कई लोगों से ठगी कर चुका है। पुलिस अन्य मामले में गौतम की संलिप्तता की जांच कर रही है।