नई दिल्ली: गुरुग्राम भूमि सौदे से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समन के बाद कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा मंगलवार को दिल्ली में अपने घर से ED कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए और इसे ‘राजनीतिक प्रतिशोध’ करार दिया। वाड्रा ने कहा, “जब भी मैं लोगों की आवाज बुलंद करूंगा, ये लोग मुझे दबाएंगे और एजेंसियों का दुरुपयोग करेंगे। मैं हमेशा सभी सवालों के जवाब देता हूं और देता रहूंगा।” बता देें वाड्रा को ED कार्यालय की ओर जाते हुए देखा गया, जहां उनके समर्थक भी मौजूद थे। कांग्रेस समर्थकों ने इस दौरान मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और ED पर राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को डराने के लिए दुरुपयोग का आरोप लगाया।
वाड्रा ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, “इस मामले में कुछ भी नहीं है। जब भी वे असल मुद्दों से ध्यान हटाना चाहते हैं, मुझे बुला लेते हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि इस जांच का कोई निष्कर्ष निकले।” पहले भी हो चुके हैं समन यह दूसरी बार है जब ED ने वाड्रा को इस मामले में समन जारी किया है। इससे पहले 8 अप्रैल को भी उन्हें बुलाया गया था, लेकिन तब वे पेश नहीं हुए थे। सूत्रों के मुताबिक, ED अब वाड्रा का बयान प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत दर्ज करने की तैयारी में है।
यह मामला हरियाणा के शिखोपुर में एक भूमि सौदे से जुड़ा है, जिसमें DLF के नाम पर बिक्री डीड दर्ज की गई थी। वाड्रा ने दावा किया कि उन्हें अब तक 15 बार बुलाया जा चुका है और वे 23,000 से अधिक दस्तावेज जमा कर चुके हैं। मालूम हो कि रॉबर्ट वाड्रा, जो कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के पति हैं, लंबे समय से विवादों में रहे हैं। 2012 में ‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि वाड्रा ने हरियाणा और राजस्थान में संदिग्ध भूमि सौदों के जरिए भारी संपत्ति अर्जित की।
रिपोर्ट के अनुसार, 2012 तक उन्होंने 12 मिलियन डॉलर से अधिक की संपत्ति बेची थी। वाड्रा ने कहा कि जब भी वे राजनीति में रुचि दिखाते हैं या जनता के मुद्दों पर बोलते हैं, उनके खिलाफ पुराने मामले उठा दिए जाते हैं। उन्होंने बीजेपी पर जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया और कहा कि यह सब उन्हें दबाने की साजिश है। हालांकि, इस मामले में ED की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन यह मामला एक बार फिर राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है।