Rohini Acharya Attack on BJP: बिहार की राजनीति इन दिनों बयानों की गरमाहट से तप रही है। अब राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक विवादास्पद बयान देकर सियासी हलचल मचा दी है। उन्होंने भाजपा पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि “भारतीय जनता पार्टी बलात्कारियों का जमघट है।” यह बयान बिहार चुनाव प्रचार के बीच आया है, जब हर राजनीतिक दल जनता को लुभाने में जुटा है।
रोहिणी आचार्य ने कहा कि भाजपा में ऐसे लोगों को बढ़ावा दिया जा रहा है जिन पर गंभीर आरोप लगे हैं। उन्होंने कहा, “बीजेपी में बलात्कारी लोग हैं, बलात्कारी का जमघट है। ऐसे लोगों से जनता अब तंग आ चुकी है। महिलाएं और युवा अब बदलाव चाहते हैं।” इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है और भाजपा ने इसे महागठबंधन की “हताशा की भाषा” करार दिया है।

नीतीश कुमार पर भी हमला बोलते हुए रोहिणी आचार्य ने कहा कि उन्होंने बिहार की महिलाओं के प्रति अपमानजनक बातें कही थीं। उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार ने महिलाओं को लेकर जो कुछ कहा, वह शर्मनाक है। अब जनता समझ चुकी है कि इनके मन में महिलाओं के लिए कैसी सोच है।”
रोहिणी आचार्य ने कहा कि बिहार में बदलाव की बयार चल रही है और जनता इस बार तेजस्वी यादव के पक्ष में खड़ी है। उन्होंने कहा, “जो नौजवानों को नौकरी और रोजगार देने की बात कर रहा है, वही बिहार का असली नेता है। बिहार में तेजस्वी यादव की सरकार बनने जा रही है।”
अपने भाई तेज प्रताप यादव के साथ संबंधों पर बोलते हुए रोहिणी आचार्य ने स्पष्ट किया कि वे उनके लिए चुनाव प्रचार नहीं करेंगी। उन्होंने कहा, “हमारी पार्टी अलग है, उनकी पार्टी अलग। मैं जहां भी RJD के उम्मीदवार होंगे, वहां प्रचार करूंगी। तेज प्रताप मेरे छोटे भाई हैं, उन्हें मेरा आशीर्वाद हमेशा रहेगा, लेकिन मैं अपने दल के लिए काम करूंगी।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान पर भी रोहिणी ने प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी ने ‘छठ मइया’ का अपमान किया है। रोहिणी ने पलटवार करते हुए कहा, “हम छठ पर्व को सबसे ज्यादा श्रद्धा से मानते हैं। बिहार की धरती पर आकर कोई बाहरी व्यक्ति ऐसा बयान दे, यह अस्वीकार्य है। बिहार की संस्कृति को अपमानित करने की कोशिश को जनता माफ नहीं करेगी।”






















