राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर इशारों-इशारों में बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है। साथ ही कल भागलपुर में पीएम मोदी के लालू यादव पर दिए बयान पर भी पलटवार किया है। उन्होंने लिखा है कि सूरज पर थूकने वालों के मुंह पर उनके खुद का थूक वापस आ कर गिरता है। सूरज की चमक-छटा कम नहीं होती। पाप का घड़ा भर चुका है, जल्द ही फूटेगा।
रविदास, कबीर और अंबेडकर की शिक्षाओं को सिलैबस में करेंगे शामिल.. तेजस्वी का बड़ा वादा
उन्होंने लिखा कि देश व इतिहास गुलबर्ग सोसाइटी के नरसंहार को अंजाम दिलाने वालों, पुलवामा हमले के सच पर पर्दा डालने वालों, रक्षा सौदों में दलाली खाने वालों, देश की सीमा के अंदर विदेशी अतिक्रमण की अनदेखी कर देश से झूठ बोलने वालों, मणिपुर को जलाने वालों, महाकुंभ की भगदड़ में श्रद्धालओं की हुई दुःखद-दर्दनाक मौत के सही आंकड़े छुपाने वालों, देश की संपदा व संसाधनों को अपने पूंजीपति आकाओं को सौंपने वालों और देश के हजारों करोड़ को हड़प देश से फरार होने वालों को संरक्षण देने वालों और ऐसे लुटेरों को देश से भागने-भगाने में मदद करने वालों को कभी माफ़ नहीं करेगा। पाप का घड़ा भर चुका है। फूटेगा और न्याय भी देश की जनता के हाथों ही होगा।
“नीतीश सत्ता छोड़ेंगे नहीं, एक दिन पहले भी नहीं”
बता दें कि बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसको लेकर सभी पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है। जुबानी वार पलटवार तो जारी है ही साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से भी लालू परिवार सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। इसी कड़ी रोहिणी आचार्य ने भी ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधा है।