Bihar Politics: बिहार की राजधानी पटना में रविवार की रात से लगातार हो रही बारिश की वजह कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। सड़कों पर पानी भर जाने की वजह से आम लोगों को परेशानी हो रही है। इधर, जलजमाव पर सियासत शुरू हो गई है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने जलजमाव को लेकर बिहार की नीतीश-भाजपा सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा है कि डूबता-डूबा पटना भ्रष्टाचार की वैतरणी है।
Bihar News: पटना ‘स्मार्ट सिटी’ की खुल गई पोल.. विधानसभा परिसर से लेकर मंत्री आवास तक जलमग्न !
आगे उन्होंने लिखा कि राजधानी पटना में जल निकासी/जल जमाव की समस्या वैसी ‘दुधारू बीमारी’ है जिससे नीतीश कुमार जी-भाजपा गंठजोड़ की सरकार निजात पाना ही नहीं चाहती है। चाहे भी क्यूँ ..! पटना ड्रेनेज प्रोजेक्ट भ्रष्टाचार की वो बहती गंगा है जिसमें नीतीश कुमार जी के साथ-साथ उनके शासन-सरकार के मंत्री, अधिकांश बड़े-छोटे अधिकारी-कर्मचारी डुबकी लगाते रहना चाहते हैं। नीतीश कुमार जी के बीस सालों के शासनकाल के लंबे कालखंड में सरकार की प्राथमिकता वाला मुद्दा होने के दावे के बावजूद, हजारों करोड़ रुपये फूंके जाने के बाद भी पटना में जल जमाव-जल भराव की समस्या यथावत है? हर साल डूबता है पटना?
Bihar News: पानी-पानी हुआ नवादा सदर अस्पताल.. इलाज नहीं, अब जल संकट से जूझ रहे मरीज
नीतीश कुमार जी की सरपरस्ती में ही दर्जनों बार पटना ड्रेनेज प्रोजेक्ट का रिव्यू किया जा चुका है, सैकड़ों समीक्षा बैठकें हुई हैं, लगभग तीन दर्जन से ऊपर डीपीआर बनवाए गए हैं, दर्जनों री-टेंडर्स हुए हैं, आधा दर्जन से ऊपर निर्माण करने वाली एजेंसियां बदली गयीं हैं, अरबों की मशीनरीज-उपकरण खरीदे गए हैं। इन सब के बावजूद हासिल क्या हुआ ? कुछ भी नहीं। हल्की व् शुरुआती बारिश में भी हरेक साल पटना डूबता है और नीतीश नीत सरकारी अमला डूबे पटना में डुबकी लगाने का आनंद उठाने की आस में पटना के डूबने की बेसब्री से प्रतीक्षा करता है।
डूबता-डूबा पटना, उफनाते हुए नाले व गटर बिहार में भ्रष्टाचार की वो वैतरणी है, जिसमें बंदरबाट की धारा बहती है और इस बहती धारा में डुबकी लगाने के पुण्य से नीतीश कुमार जी के साथ-साथ उनका का प्रशासनिक अमला वंचित नहीं होना चाहता है।