Rohini Acharya on PM Modi: संसद में मानसून का सत्र चल रहा है। बिहार में चुनाव आयोग के मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR), ऑपरेशन सिंदूर और ऐसे कई मुद्दों पर विपक्षी सांसद का हंगामा लगातार हो रहा है। विपक्ष पीएम मोदी से इन सभी मुद्दों पर चर्चा करने की मांगा कर रहा है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ब्रिटेन और मालदीव की चार दिवसीय यात्रा पर रवाना हो गए।
संसद सत्र के दौरान पीएम मोदी के विदेश चले जाने को लेकर विपक्ष नाराज़ है। राजद नेत्री रोहिणी आचार्य ने इसको लेकर निशाना साधा है। रोहिणी ने एक्स पर लिखा है- संसद का मानसून सत्र चल रहा. संसद के दोनों सदनों में मतदाता पुनरीक्षण की जारी दोषपूर्ण प्रक्रिया एवं ऑपरेशन सिंदूर की सार्थकता व् सच्चाई पर चर्चा व बहस होनी है। विपक्ष के द्वारा इन मुद्दों पर उठाए गए, उठाए जाने वाले सवालों पर प्रधानमंत्री जी का जवाब प्रतीक्षित है।

ऐसे में सदन में मौजूद रहने की बजाए प्रधानमंत्री जी विदेश की तफरीह पर निकल रहे हैं? सदन के सत्र से प्रधानमंत्री जी की अनुपस्थिति से ही स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री जी के लिए देश, देशहित, देश की सुरक्षा व् लोकतांत्रिक व्यवस्था से जुड़े गंभीर मुद्दों से ज्यादा अहमियत उनके विदेशी दौरे हैं और प्रधानमंत्री जी के पास सदन में विपक्ष का सामना करने का आत्मबल नहीं है।