Rohtas double murder: बिहार के रोहतास जिले में जमीन विवाद को लेकर एक व्यापारी की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। यह घटना अमझोर थाना क्षेत्र के रामडिहरा स्टेशन के पास हुई, जिसने पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि यह इस इलाके में बीते 24 घंटे के भीतर दूसरी हत्या है, जिससे स्थानीय निवासियों में गुस्सा और डर दोनों का माहौल है।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, जागोडीह निवासी पच्चू सिंह के बेटे वीरेंद्र कुमार (व्यापारी) को उसके ही रिश्तेदारों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतक के गोतिया आरोपी अर्जुन महतो और आलोक मेहता को गिरफ्तार कर लिया। सर्किल इंस्पेक्टर सोहेल अहमद ने बताया कि शव को सासाराम सदर अस्पताल भेजा गया है, जहां पोस्टमार्टम किया जाएगा।
इस घटना से ठीक पहले बुधवार देर रात अमझोर के अमरा गांव में 55 वर्षीय किसान पारसनाथ सिंह की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस को सूचना मिलने के बाद भी उन्होंने ढाई घंटे की देरी से कार्रवाई की। इन दोनों घटनाओं ने पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने मामले को “आपसी विवाद” बताते हुए कहा कि पुलिस छापेमारी कर रही है और शीघ्र ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। हालांकि, स्थानीय निवासियों ने पुलिस की ढिलाई पर सवाल उठाते हुए कहा है कि यदि समय रहते कार्रवाई की गई होती, तो शायद दूसरी हत्या रोकी जा सकती थी।