Rohtas News रोहतास जिला के शिवसागर थाना अंतर्गत चंदवा गांव में शनिवार की देर शाम हुई गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है।
शिवसागर थाना के चंदवा गांव के जोखन शाह और कमलेश यादव को गोली लगने की सूचना मिली थी। दोनों को पुलिस ने तत्काल सासाराम सदर अस्पताल भेजा, जहां जोखन शाह की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं कमलेश यादव को बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर बनारस रेफर कर दिया गया है।
चीन में आज मोदी-जिनपिंग की बड़ी बैठक,US और पाक की रहेगी नजर
टना के बाद शिवसागर थाना की पुलिस पूरे दलबल के साथ मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए दो अपराधियों को पकड़ लिया गया, जो घायल अवस्था में हैं और उनका इलाज भी सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। पुलिस के अनुसार इस घटना में तीन अपराधी शामिल थे, जिनमें से एक अब भी फरार है। पुलिस ने घटनास्थल से एक बाइक भी बरामद की है। Sp ने बताया कि अपराधियों से पूछताछ की जाएगी और पूरे मामले की गहन जांच चल रही है।
Sp ने बताया कि अभी तक पता चल पाया है जैसा कि यह घटना चंदवा (शिवसागर) के रहने वाले चाचा (कमलेश यादव) और भतीजा चितरंजन यादव के बीच विवाद के कारण हुआ है। चितरंजन यादव को संदेह था कि उसका चाचा कमलेश यादव उसके परिवार के ऊपर तंत्र मंत्र करता है। इसके बदले उसने करगहर थाना क्षेत्र से तीन अपराधियों को कमलेश यादव की हत्या के लिए बुलाया। कमलेश यादव को गोली मार कर भागने के क्रम में जोखन शाह को गोली मारी गई जिनकी मृत्यु हो गई हैं और अनिल जख्मी है। दो जख्मी (कमलेश और अनिल) इलाजरत है।
और पकड़े गए अपराधी अंकित और कृष्णा भी जख्मी अवस्था में इलाजरत है।






















