रविवार को नरकटियागंज में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा जांच अभियान चलाया गया। जिसमें अवैध तरीके से सफर कर रहे 11 यात्रियों को पकड़ा गया। पकड़ाए सभी यात्रियों से जुर्माना वसूला गया। पकड़े गए सभी यात्री ट्रेन के महिला बोगी एवं दिव्यांग बोगी में अवैध तरीके से सफर कर रहे थे। इस संबंध में बताया जाता है कि नरकटियागंज आरपीएफ की टीम ने आनंद विहार से मुजफ्फरपुर, आनंद विहार से रक्सौल तथा गुवाहाटी से जम्मूतवी के बीच चलने वाली एक्सप्रेस गाड़ी में रविवार को जांच अभियान चलाया। इस दौरान नरकटियागंज स्टेशन पर खड़ी ट्रेनों में से 11 लोगों को महिला बोगी एवं दिव्यांग बोगी में सफर करते पकड़ा गया। नरकटियागंज आरपीएफ के पोस्ट कमांडर चंदन कुमार की मानें तो सभी धराएं व्यक्ति को रेल न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया है।
दहेज के लिए ससुरालवाले करते थे प्रताड़ित, देवर करता था अश्लील हरकत, पति ने दिया तीन तलाक