[Team Insider]: पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने आज यानी 27 जनवरी को RRB NTPC आंदोलन मामले पर अपनी चुपी तोड़ी है। उन्होंने कहा की आंदोलन में शिक्षकों पर केस करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। साथ ही सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही हैं। यहीं कारण है कि आज छात्र सड़कों पर उतर चुके है। अगर सरकार अपनी जिम्मेदारी ठीक से निभाते तो यह नौबत ही नहीं आती। मेरी माने तो शिक्षक और छात्र पर जुल्म करना बंद करें। साथ ही उन्होंने कहा की अगर गिरफ्तारी ही करनी है तो सबसे पहले मुझे गिरफ्तार कीजिए।
हक के लिए चल रही लड़ाई
जाप संरक्षक पप्पू यादव ने कहा छात्र तो केवल अपने अधिकार के लिए लड़ रहे हैं और सरकार से न्याय मिलने की गुहार कर रहे हैं। वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी के आने के 8 साल बाद तक युवाओं की ज़िन्दगी बर्बाद हो रही है। मानो ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार ने युवाओं कि जिंदगी समाप्त करने की कसम खायी है। लेकिन हमलोगों ने भी प्रतिज्ञा ली है कि जब तक युवाओं के साथ अन्याय करने वालों को मिटा ना दें तब तक चैन से नहीं बैठेगें। साथ ही उन्होंने बताया कि इस बार लड़ाई आर पार की होगी। हम हिंसा का सहारा नहीं लेंगे लेकिन लड़ेगें जरुर। पप्पू यादव ने सरकार को हिदायत देते हुए कहा कि हम झुकने वालों में से नहीं हैं, इसलिए हमें डराना बंद करें। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि यह लड़ाई एक क्रांति का रूप ले चुकी है।