लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि एक संगठन भारत के भविष्य और शिक्षा प्रणाली को खत्म करने में लगा है और उस संगठन का नाम RSS है। हमारी शिक्षा प्रणाली अगर उनके हाथों में चली गई तो इस देश में किसी को रोजगार नहीं मिलेगा। यह आपकी जिम्मेदारी है कि देश के छात्रों को बताया जाए कि आज भारत के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति RSS से मनोनीत है। यह देश के लिए खतरनाक है और हमें इसे रोकना है। देश में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी का है।
RSS देश के लिए खतरनाक है.. राहुल गांधी ने कहा- शिक्षा प्रणाली को खत्म करने में लगा है
उन्होंने यहां जंतर-मंतर पर ‘इंडिया’ गठबंधन के विभिन्न घटक दलों की छात्र इकाइयों के संयुक्त प्रदर्शन को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि आरएसएस और भारतीय जनता पार्टी को मिलकर रोकना एवं पराजित करना है।विपक्षी पार्टियों की छात्र इकाइयों ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के मसौदा नियमों और पेपर लीक के मुद्दों को लेकर ‘संसद मार्च’ का आह्वान किया था।
विग्नेश पुथुर की फिरकी देख धोनी भी हैरत में.. मैच के बाद मिली शाबाशी
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बेरोजगारी और महंगाई पर बात नहीं करना चाहते। क्योंकि प्रधानमंत्री का मॉडल, भाजपा और आरएसएस का मॉडल है जिसके तहत अदाणी, अंबानी को सारा धन देना और आरएसएस को सारी संस्थाओं का नियंत्रण देना है। उन्होंने कहा कि देश में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है। कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री ने महाकुंभ के बारे में लोकसभा में बात की। मैं यह बोलना चाहता था कि कुंभ के बारे में बात करना अच्छी बात है, लेकिन भविष्य के बारे में बात करनी चाहिए, बेरोजगारी के खिलाफ बात करनी चाहिए।
दुनिया नोबेल देने को तैयार.. उस महिला को पाकिस्तान ने आतंकवादी बता किया गिरफ्तार
उन्होंने छात्र संगठनों से कहा कि हमारी विचारधारा और नीतियों पर थोड़ा फर्क हो सकता है, लेकिन हम हिंदुस्तान की शिक्षा प्रणाली को लेकर कभी समझौता नहीं करेंगे। हम मिलकर कदम बढ़ाएंगे और आरएसएस-भाजपा को हराएंगे।