JAMSHEDPUR : RTI कार्यकर्त्ता संघ झारखंड के द्वारा कंरंडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज के ऑडिटोरियम में आरटीआई दिवस मनाया गया जहां इस दौरान संघ के प्रतिनिधियों के साथ-साथ कॉलेज के प्राचार्य मुख्य रूप से मौजूद थे। राइट टू इनफार्मेशन एक्ट 2005 के तहत आज पूरे देश में लोग अपने हक और अधिकार के लिए लड़ रहे हैं। लोकतंत्र में अपने हक अधिकार को पाने के लिए यह एक शक्तिशाली हथियार है। वर्तमान समय में आरटीआई के कई मामले लंबित है, जिससे यह साबित हो रहा है कि सरकार पूरी तरह से सुस्त है, इस संबंध में जानकारी देते हुए संघ के प्रतिनिधि ने बताया कि आज के दिन राइट टू इनफार्मेशन एक्ट 2005 की नीव की गई थी। इस दिवस को मानते हुए सभी उपस्थित शिक्षक संघ के प्रतिनिधि अपने अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र में इस कार्यक्रम को मनाने का मुख्य कारण है कि ग्रामीण क्षेत्र की जनता कम से कम अपने हक और अधिकार को समझें और इस एक्ट के तहत अपने अधिकार को पा सके।
बिहार के 19 अनुमंडल में नए SDPO की पोस्टिंग.. गृह विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी
बिहार सरकार ने आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर के बाद अब पुलिस सेवा के अधिकारियों का ट्रांसफऱ-पोस्टिंग किया गया है। यह...