दिल्ली विधानसभा का दूसरा दिन राजनीतिक उथल-पुथल से भरपूर रहा। सदन में नेता विपक्ष आतिशी समेत 13 आम आदमी पार्टी (AAP) विधायकों को पूरे दिन के लिए निलंबित कर दिया गया। यह सस्पेंशन तब हुआ जब ये विधायक उपराज्यपाल (LG) वीके सक्सेना के भाषण के दौरान ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाने लगे। हंगामा इतना बढ़ गया कि मार्शलों को बुलाकर सभी विधायकों को सदन से बाहर निकालना पड़ा।
यह भी पढ़ें : खुलकर बैटिंग करने लगे निशांत, नीतीश को सीएम बनाने की मुहिम में लगे
सदन से बाहर आते ही आतिशी ने एक और बड़ा मुद्दा उठाया— मुख्यमंत्री आवास से भगत सिंह और बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीरें हटाए जाने का। उन्होंने तीखा सवाल दागा कि “क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बाबा साहेब अंबेडकर से बड़े हैं?”
इस बीच, दिल्ली सरकार के लिए एक और मुश्किल खड़ी हो गई। सदन में CAG की 14 लंबित रिपोर्ट पेश की जानी हैं, जिनमें सबसे ज्यादा चर्चित दिल्ली की विवादित शराब नीति की रिपोर्ट है।
CAG रिपोर्ट के अनुसार, AAP सरकार की शराब नीति की वजह से दिल्ली को 2,026 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। यह नीति कथित रूप से निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए बनाई गई थी। रिपोर्ट आने के बाद, AAP सरकार की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं, क्योंकि इस मुद्दे पर पहले से ही जांच चल रही है।