बिहार में हुए मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य (SIR) को लेकर एक ओर जहां बिहार में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ‘वोटर अधिकार यात्रा’ निकाल रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर दिल्ली में संसद के बाहर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, तृणमूल कांग्रेस महासिव अभिषेक बनर्जी समेत अन्य सहित इंडिया एलायंस के सांसदों ने चुनावी राज्य बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने भाजपा और भारत के चुनाव आयोग के खिलाफ ‘वोट चोरी’ के आरोप लगाए। इससे पहले INDIA गठबंधन के नेताओं ने संसद में राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खरगे के कार्यालय में बैठक की।

समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर कहा, “मुझे नहीं लगता कि इसमें माफ़ी मांगने का कोई सवाल है क्योंकि अगर नेता प्रतिपक्ष को लगता है कि वोट चोरी हो रहे हैं तो चुनाव आयोग को सबूत लेकर आना चाहिए कि ऐसा नहीं हो रहा है। अखिलेश यादव ने 18 हज़ार ऐसे मतदाताओं के हलफ़नामे भी दिए हैं जिनके नाम कट गए या जो चुनाव आयोग की खामियों की वजह से वोट नहीं दे पाए, ऐसे में हलफ़नामे के बावजूद प्रेस में आकर झूठ बोलना अपने आप में एक प्रश्नचिह्न खड़ा करता है।”

सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने चुनाव आयोग के प्रेस कॉन्फ्रेंस पर कहा, “लोकतंत्र पूरी तरह से समाप्त होने की कगार पर है। हमारे नेता अखिलेश यादव ने 18 हजार वोट कटने की सूचना हलफनामे के साथ दी थी। आज तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।”
Voter Adhikar Yatra 2nd Day: दूसरे दिन राहुल-तेजस्वी की यात्रा शुरू.. रोड शो में उमड़ा जन सैलाब

लोकसभा की कार्यवाही भी 12 बजे तक स्थगित
लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान विपक्षी सांसद नारेबाजी करते रहे और कुछ सांसद वेल तक आ गए। इस पर लोकसभा अध्यक्ष ने सांसदों को समझाने की कोशिश की और ये चेतावनी भी दी कि अगर किसी सांसद ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की तो वे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को मजबूर हो जाएंगे। जब इस पर विपक्षी सांसदों का हंगामा बंद नहीं हुआ तो सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई।






















