पटना के वीर कुंवर सिंह आजादी पार्क में आयोजित वन महोत्सव 2025 के मौके पर भोजपुरी फिल्म ‘रूद्र शक्ति’ की पूरी टीम ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। फिल्म के निर्माता-निर्देशक और कलाकारों ने नीम का पौधा लगाकर इस अभियान में अपना योगदान दिया।
इस कार्यक्रम में अभिनेत्री अक्षरा सिंह, अभिनेता विक्रांत सिंह, निर्माता चंद्र भूषण सिंह, संगीता सिंह, निर्देशक निशांत सी शेखर और अभिनेता मनमोहन तिवारी मौजूद रहे। टीम ने पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री डॉ. सुनील कुमार और अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर बम्हरा का आभार जताया।
“पेड़ लगाना हमारा धर्म है” – विक्रांत सिंह
अभिनेता विक्रांत सिंह ने कहा कि हमारी फिल्म ‘रूद्र शक्ति’ समाज को अन्याय के खिलाफ लड़ने का संदेश देती है। ठीक उसी तरह, पर्यावरण संरक्षण भी आज की सबसे बड़ी लड़ाई है। पेड़ लगाना हमारा धर्म है और हर किसी को इसमें भागीदार बनना चाहिए।
“वृक्षारोपण सिर्फ प्रतीक नहीं, संकल्प है” – अक्षरा सिंह
अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने कहा कि एक कलाकार का फर्ज सिर्फ पर्दे पर नहीं, बल्कि समाज में भी सकारात्मक बदलाव लाना है। आज हमने जो पौधा लगाया है, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए जीवनदायी छांव बनेगा।
फिल्म ‘रूद्र शक्ति’ 18 जुलाई को होगी रिलीज
बिभूति एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी यह फिल्म 18 जुलाई 2025 को रिलीज होगी। इसमें विक्रांत सिंह एक शिवभक्त ‘रुद्र’ की भूमिका में हैं, जबकि अक्षरा सिंह ‘शक्ति’ के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म में आस्था, प्रेम और सामाजिक न्याय की गहरी अभिव्यक्ति देखने को मिलेगी।