भोजपुरी की लोक गायिका Neha Singh Rathore ने एक बार फिर अपने एक व्यंग्य गीत से महंगाई पर चोट की है। नेहा ने अपने इस नए व्यंग्यगीत में गिरते रुपए, चढ़ते डॉलर और दिवाला निकाल रहे GST पर तंज कसा है। नेहा की गीत को सोशल मीडिया पर खासी लोकप्रियता मिल रही है।
मार्मिक बोल हैं व्यंग्यगीत के
नेहा सिंह राठौर ने अपने इस व्यंग्यगीत में बोल के बोल मार्मिक हैं। उन्होने इसमें कहा है कि
‘जवने रुपया के सईया भयैलन चाकर, बलमुआ भयैलन नोकर,
रुपैया गिर जाए- डॉलर चढ़ जाये रे, रेलिया भयैल बयैरन’.
यानि इस गाने में एक पत्नी की व्यथा है। जो बता रही है कि उसका पति जिस रुपया के लिए नौकरी कर रहा है, उसकी वैल्यू लगातार गिर रही है।




















