Saayoni Ghosh on BJP: कोलकाता से सामने आए सियासी बयान ने एक बार फिर पश्चिम बंगाल की राजनीति में पहचान, प्रवास और वोट बैंक के सवाल को केंद्र में ला दिया है। तृणमूल कांग्रेस की सांसद सायोनी घोष ने बीजेपी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि अगर कोई बिहार और पश्चिम बंगाल को एक ही नजरिए से देखेगा, तो यह उसी के लिए नुकसानदेह साबित होगा। उनका बयान ऐसे समय आया है, जब बीजेपी लगातार बंगाल में बाहरी बनाम स्थानीय की राजनीति को हवा देने की कोशिश कर रही है।
सायोनी घोष ने साफ शब्दों में कहा कि बिहार की राजनीति की अपनी अलग सामाजिक और राजनीतिक संरचना है, जहां लोग नीतीश कुमार या एनडीए के साथ खड़े हो सकते हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल की जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल अलग है। उन्होंने जोर देकर कहा कि बंगाल में रहने वाले बिहारी समुदाय ने बार-बार साबित किया है कि वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस के साथ मजबूती से खड़ा है।
टीएमसी सांसद के अनुसार, बीजेपी बार-बार भ्रम फैलाने की कोशिश करती है कि बंगाल में प्रवासी समुदाय उससे नाराज है, लेकिन हर चुनाव में नतीजे इस दावे की पोल खोल देते हैं। सायोनी घोष ने कहा कि बंगाल के बिहारी भाई-बहन खुद को यहां असुरक्षित नहीं, बल्कि सम्मानित महसूस करते हैं और यही कारण है कि वे ममता बनर्जी की राजनीति और शासन मॉडल पर भरोसा करते हैं।
उन्होंने यह भी याद दिलाया कि बीते चुनावों में ममता बनर्जी को जो जनसमर्थन मिला, उसमें प्रवासी और अल्पसंख्यक समुदाय की बड़ी भूमिका रही है। सायोनी के मुताबिक, बीजेपी चाहे जितने बयान दे, लेकिन अंत में जनता का फैसला ही असली जवाब होगा। उनका कहना था कि बंगाल की जनता पहले भी ममता बनर्जी के साथ थी, आज भी है और आने वाले समय में भी राज्य की जिम्मेदारी उन्हें ही सौंपेगी।






















