[Team Insider]: क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के परम भक्त सचिन के साथ पुलिस ने मारपीट की है। मुजफ्फरपुर जिले के टाउन थाने में पुलिसकर्मी ने सुधीर को पीटा है। इससे पुलिस की छवि एक बार फिर खराब हुई है।
पुलिसकर्मियों ने मुख्य अतिथि बनाकर कभी थाने का करवाया था उद्घाटनइन पुलिसकर्मियों ने थाने की शुरुआत के समय उसका उद्घाटन
सचिन के फैन सुधीर से ही कराया था। थाने के उद्घाटन समारोह में वह मुख्य अतिथि थे। अब उसी थाने में उन्हें गालियां दी गईं और लातों से पीटा गया है। दरअसल, सचिन के चचेरे भाई किशन कुमार को पुलिस ने हिरासत में लिया था। सुधीर गुरुवार की शाम अपने घर पहुंचे तो उन्हें इसकी जानकारी हुई। इसके बाद सुधीर टाउन थाने पहुंच गए और अपने भाई किशन कुमार से जुड़ा मामला पूछा। किशन ने बताया कि उनके एक दोस्त ने जमीन खरीदी थी और उसमें वह गवाह के रूप में था। अब जमीन विवाद में पुलिस उसे हवालात में बंद कर दी। इतने में थाने के मुंशी ने सुधीर को गाली दे दी। सुधीर ने विरोध किया तो मुंशी ने उनके साथ भी मारपीट की।
सुधीर ने डीएसपी से की शिकायत
सुधीर ने खुद के साथ हुई मारपीट की शिकायत डीएसपी से की। इस पर पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है। सुधीर ने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि जिस थाने का मुझसे उद्घाटन कराया गया, उसी में मेरे साथ मारपीट की गई।