बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने पटना पहुंचकर केंद्र और राज्य सरकार पर जोरदार हमला बोला। वह ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा के समापन पर युवाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सरकार पर बेरोजगारों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि नौजवानों के भविष्य के साथ धोखा हुआ है और कांग्रेस इस अन्याय के खिलाफ चट्टान की तरह खड़ी रहेगी।
युवाओं के अरमानों पर पानी फेरती सरकार?
सचिन पायलट ने कहा कि “चाहे पेपर लीक हो, परीक्षा में धांधली हो या फिर नौकरी देने में धोखा—हर मोर्चे पर सरकार ने नौजवानों के साथ छल किया है। लाखों-करोड़ों युवाओं की मेहनत पर पानी फेर दिया गया है, और अब जनता जवाब मांग रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी युवाओं के हक के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इसी संघर्ष का प्रतीक है ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा। इस यात्रा का मकसद बेरोजगारी, धांधली और सरकारी वादाखिलाफी के खिलाफ आवाज उठाना है।
जातिगत राजनीति और जुमलों पर तंज
सचिन पायलट ने बिहार और केंद्र सरकार की राजनीति पर भी करारा प्रहार किया। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव जीतने के लिए जातिगत राजनीति का खेल खेला जाता है, लेकिन युवाओं के भविष्य की चिंता किसी को नहीं। उन्होंने कहा कि हर बार जनता ने सरकार को मौका दिया, लेकिन मिला क्या? झूठे वादे, खोखले आश्वासन और बेरोजगारी का दर्द। बिहार में कौन सत्ता में रहा, यह सब जानते हैं। नौजवानों को हर बार सिर्फ जुमले ही मिले हैं।
उन्होंने साफ कर दिया कि कांग्रेस सिर्फ चुनावी लाभ के लिए नहीं, बल्कि युवाओं को न्याय दिलाने के लिए मैदान में है। उन्होंने दोहराया कि चुनाव आते-जाते रहेंगे, लेकिन कांग्रेस की प्रतिबद्धता अटूट है। राहुल गांधी, खरगे जी और पूरा संगठन युवाओं के हक की लड़ाई पूरी ताकत से लड़ेगा।