Sadhu Yadav: बिहार की राजनीति में अक्सर अपने बयानों से हलचल मचाने वाले लालू प्रसाद यादव के साले और पूर्व सांसद साधु यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने अपने भांजों तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव पर टिप्पणी करते हुए कहा कि दोनों अपने-अपने अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं। साधु यादव ने यह भी इशारा किया कि अभी बहुत समय है और आने वाले दिनों में राजनीति की तस्वीर बदल सकती है।
Minority Dialogue: नीतीश कुमार ने जमा खान को पहना दी अपनी मुस्लिम टोपी… कार्यक्रम में हो गया हंगामा
तेजस्वी यादव जहां इन दिनों वोट अधिकार यात्रा के जरिए जनता से जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव सलाह दे रहे हैं कि एसआईआर जैसे मुद्दों को छोड़कर जनता के असली सवालों पर बात करनी चाहिए। दोनों भाइयों के बीच बयानबाजी को लेकर चल रही खींचतान पर साधु यादव ने कहा कि इसमें कोई बुराई नहीं है क्योंकि हर कोई अपने अधिकार की लड़ाई लड़ रहा है।
सबसे चौंकाने वाला बयान साधु यादव ने तब दिया जब उन्होंने यह घोषणा की कि वे इस बार गोपालगंज से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। हालांकि उन्होंने यह साफ नहीं किया कि वे किस दल से मैदान में उतरेंगे, लेकिन उनके इस बयान ने राजनीतिक हलकों में अटकलों का दौर तेज कर दिया है।
यही नहीं, साधु यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कामकाज की तारीफ भी कर दी। उन्होंने कहा कि नीतीश जी का काम ठीक है और वे माहौल बना रहे हैं। उनके इस बयान ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या साधु यादव की राजनीतिक झुकाव की दिशा बदल रही है।
बिहार की राजनीति में साधु यादव के बयान अक्सर नए समीकरणों का संकेत माने जाते हैं। एक तरफ वे तेजस्वी और तेज प्रताप पर तंज कस रहे हैं, दूसरी तरफ नीतीश कुमार की सराहना कर रहे हैं और साथ ही गोपालगंज से चुनाव लड़ने का ऐलान भी कर रहे हैं। इससे यह कयास लगना स्वाभाविक है कि साधु यादव किसी बड़े राजनीतिक दांव की तैयारी में हैं।






















