विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी (VIP Mukesh Sahani) शनिवार (03 मई) को मोतिहारी पहुंचे। यहां उन्होंने मोतिहारी के बापू सभागार में मोतिहारी जोन के कार्यकर्ताओं के साथ सरकार बदलो अधिकार पाओ सम्मेलन का आयोजन किया था। सम्मेलन में मोतिहारी जोन के 7 जिलों के हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए। मुकेश सहनी ने सभी से आह्वान किया कि इस बार सरकार बदलना है और पिछड़े के बेटे को उप मुख्यमंत्री बनाना है।

वहीं कार्यक्रम के अंत में एक तरफ VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी सभागार में ही मौजूद थे तो दूसरी तरफ कार्यकर्ताओं के बीच खाना खाने के लिए हड़कंप मच गया। दरअसल, सम्मेलन के बाद कार्यकर्ताओं के लिए मछली-भात भोज का प्रबंध किया गया था। अभी मुकेश सहनी का कार्यक्रम खत्म भी नहीं हुआ था कि कार्यकर्ता पत्तल के लिए एक दूसरे से नूरा कुश्ती करते हुए दिखाई दिए।
इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि कैसे कार्यकर्ता मछली चावल खाने के लिए आपस में लड़ते झगड़ते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि InsiderLive नहीं करता। पर बताया जा रहा है कि यह वीडियो मुकेश सहनी के ही कार्यक्रम का है, जहां कार्यकर्ता मछली चावल खाने के लिए टूट पड़े हैं।