[Team Insider]: बिहार में इन दिनों जहरीली शराब पीने से हुई मौत का मुद्दा फिर से तुल पकड़ते जा रहे है। इस बीच बिहार सरकार के मंत्री नीरज बबलू ने साफ कहा है शराबबंदी कानून सफल (liquor ban successful in Bihar) है। उनसे पूछा गया कि मांझी जी कह रहे हैं कि शराबबंदी कानून को खत्म कर देना चाहिए। इस पर मंत्री नीरज बबलू ने कहा कि मांझी की उम्र हो गई है। वो इस तरीके का बयान देते हैं जिसको हम माइंड नहीं करते।
इतना ही नहीं जब उनसे पूछा गया कि मुकेश सहनी कह रहे हैं कि उनके बदौलत सरकार चल रही है तो उन्होंने कहा कि ऐसा है तो वो चले जाएं। राजद के अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि शराब बंदी कानून पर तो उन पर भी लागू होता है। वे अविलंब अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएं, देखते हैं क्या होगा उससे।