बॉलीवुड के दबंग खान रखते है सबका पूरा ख्याल। सलमान खान (Salman Khan) ने आज अपने फैंस को बताया की इस ईद सलमान अपनी कोई फिल्म रिलीज नहीं कर सकेंगे लेकिन निराश होने की जरुरत नहीं उनके मित्र अजय देवगन के जरिए उनके फैंस को ईदी मिलेगी। हालांकि इस ईद पर सलमान खान से ईदी मिलने का इंतजार कई लोग कर रहे थे लेकिन सलमान की फिल्म अभी तक तैयार नहीं है जिस कारण सलमान ने अपने फैंस को ईदी दिलवाने का दूसरा इंतेजाम कर लिया है।
इस ईद नहीं आएगे सलमान
बता दें कि सलमान खान ईद पर कोई फिल्म नहीं लेकर आ रहे हैं लेकिन उन्होंने ईद पर आपने फैंस के एंटरटेनमेंट का पूरा ध्यान रखा है। दबंग खान ने इस बार के ईद रिलीज का मौका अपने खास दोस्त अजय देवगन को दिया है। सलमान खुद तो ईद पर नहीं आ सकेंगे लेकिन उन्होंने अजय देवगन की आने वाली फिल्म “रनवे 34” की ईद रिलीज की गुडन्यूज दे दी है।
अजय की फिल्म होगी इस बार की ईदी
दबंग खान ने सोशल मीडिया पर लिखा मेरी कोई फिल्म अभी तैयार नहीं है तो मैंने अपने भाई अजय देवगन से अपील की है वह ईद पर आ जाए। दर्शकों को ईदी देने के लिए, तो चलिए इस ईद हम सब सेलिब्रेट करेंगे और मिलकर देखेंगे रनवे 34। सभी तैयार हो जाए इस बार की ईद अजय देवगन, रकुल प्रीत और बिग बी की फिल्म रनवे 34 के साथ मानाने के लिए।