होली खेलने के बाद नदी में नहाने के दौरान दो किशोर डूब गए। वहीं, एक को बचा लिया गया। घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बूढ़ी गंडक के तितवारपुर कोठी घाट की है। मृत किशोरों की शिनाख्त जितवारपुर चौथ निवासी राजू राय के बेटे राजकुमार और रामप्रवेश राय के बेटे निरंजन कुमार के रूप में हुई है।
कपड़े धो रही महिलाओं ने शोर मचाया तो एक बचा
तीनों किशोर होली खेलने के बाद नदी में काफी गहरे पानी की ओर जाकर नहा रहे थे। अचानक तीनों डूबने लगे। घाट पर कपड़े धो रही महिलाओं ने शोर मचाया तो तीनों को बचाने का प्रयास किया। मगर, दो किशोर लापता हो गए। एक को बचाया जा सका। एक घंटे की खोजबीन के बाद गोताखोरों ने दोनों किशोरों का शव निकाला। मुफ्फसिल थानाध्यक्ष प्रवीण मिश्रा ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।