Samastipur News: बिहार में अपराधियों का मनोबल एक बार फिर सवालों के घेरे में है। समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के रमैया गांव में मंगलवार की देर शाम यूथ आरजेडी के पूर्व जिलाध्यक्ष और उजियारपुर लोकसभा से प्रत्याशी रह चुके अमरेश राय (Amresh Rai) पर हथियारबंद बदमाशों ने जानलेवा हमला किया। घटना इतनी संगठित और भयावह थी कि इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
जानकारी के मुताबिक, लगभग 20 से 25 की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने पहले अमरेश राय के घर पर धावा बोला, जमकर फायरिंग की और उनके घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों के साथ-साथ उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। हालांकि, फायरिंग की आवाज सुनते ही अमरेश राय घर के भीतर छुप गए, जिससे उनकी जान बच गई। करीब पंद्रह मिनट तक बदमाश इलाके में तांडव मचाते रहे और फिर आराम से फरार हो गए।
Prashant Kishor Bihar Yatra: सभा के बाद ड्राइवर से विवाद.. Viral Video ने बढ़ाई PK की मुश्किलें
अमरेश राय ने इस हमले को केवल आपराधिक घटना नहीं बल्कि एक सुनियोजित राजनीतिक साजिश करार दिया है। उनका आरोप है कि इलाके में सक्रिय शराब माफियाओं की इसमें सीधी भूमिका है। राय लंबे समय से अवैध शराब कारोबार के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं और इसी वजह से उन्हें लगातार निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इस हमले के पीछे इलाके के एक दबंग परिवार का हाथ है, जिसके सदस्य 1988 में उनके पिता की हत्या के आरोपी भी रह चुके हैं।
गौरतलब है कि 2024 लोकसभा चुनाव में अमरेश राय ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर बीजेपी के नित्यानंद राय और आरजेडी के आलोक कुमार मेहता के खिलाफ चुनाव लड़ा था। हालांकि चुनाव में उन्हें सफलता नहीं मिली, लेकिन हाल के दिनों में वे आरजेडी की गतिविधियों में सक्रिय दिख रहे हैं और तेजस्वी यादव के कई कार्यक्रमों में मंच साझा कर चुके हैं।
Delhi CM Rekha Gupta Attack: जन सुनवाई के दौरान शख्स ने दिल्ली सीएम को मारा थप्पड़ !
हमले के बाद अमरेश राय ने सरकार और प्रशासन से अपनी सुरक्षा बढ़ाने और हमलावरों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि “यह हमला मुझे डराने और सामाजिक रूप से अलग-थलग करने की साजिश है, लेकिन मैं जनता के मुद्दे उठाना बंद नहीं करूंगा।” फिलहाल पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है, लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। प्रशासन की सुस्ती और अपराधियों की खुलेआम दबंगई ने इलाके में खौफ का माहौल और गहरा कर दिया है।






















