बिहार के समस्तीपुर शहर में अपराधियों ने एक बार फिर कानून व्यवस्था को चुनौती दी है। बुधवार को शहर के काशीपुर मोहल्ले स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शाखा में दिनदहाड़े 8 हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोलते हुए लगभग ₹5 करोड़ मूल्य के आभूषणों और ₹15.02 लाख नकद की सनसनीखेज लूट को अंजाम दिया।
यह घटना जी मार्केट जैसे घनी आबादी वाले व वाणिज्यिक क्षेत्र में हुई, जहां बैंक के नीचे कई दुकानें संचालित होती हैं। इस भीड़भाड़ भरे इलाके में इस तरह की घटना ने पुलिस और प्रशासन की सुरक्षा तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
कैसे दिया वारदात को अंजाम?
बैंक के डिप्टी मैनेजर शशि भूषण कुमार के मुताबिक, सुबह 11:30 बजे 2-3 युवक ग्राहक बनकर बैंक में दाखिल हुए और खाता खुलवाने की औपचारिकताएं पूछने लगे। इसी बीच 6 अन्य हथियारबंद बदमाश अचानक बैंक में घुस आए और सभी कर्मचारियों व ग्राहकों को गन पॉइंट पर ले लिया। उन्होंने न केवल तिजोरी व काउंटर से लाखों रुपये लूटे बल्कि कर्मचारियों के मोबाइल फोन भी छीन लिए, ताकि घटना की जानकारी पुलिस तक न पहुंचे।
सीसीटीवी फुटेज से खुलेंगे राज?
घटना के बाद एसपी अशोक मिश्रा, एसपी संजय पांडे समेत सिटी और मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और जी मार्केट के आसपास के इलाके में नाकेबंदी कर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि “पुलिस सभी संभावित एंगल से जांच कर रही है। कुछ संदिग्धों की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तारी संभव है।”
समस्तीपुर में बढ़ते बैंक लूट के मामले
यह लूट समस्तीपुर जिले में पिछले एक साल में चौथी बड़ी बैंक डकैती है।
- मार्च 2023: साउथ बिहार ग्रामीण बैंक, महमदा से ₹11 लाख की लूट।
- 15 मार्च 2023: हरपुर अलियाथ शाखा से ₹20 लाख की डकैती।
- 1 मार्च 2023: चंदचौर शाखा से ₹9.45 लाख की लूट।
इन घटनाओं में पुलिस ने 10 अपराधियों को गिरफ्तार किया था और करीब ₹1.09 करोड़ रुपये बरामद किए थे। लेकिन ताजा घटना ने एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था को बेनकाब कर दिया है।