बिहार के समस्तीपुर जिले में बुधवार शाम एक बार फिर सियासत और अपराध के खतरनाक गठजोड़ ने कानून-व्यवस्था को कठघरे में खड़ा कर दिया। खानपुर थाना क्षेत्र के शादीपुर घाट के पास बाइक सवार अपराधियों ने भाजपा बूथ अध्यक्ष रूपक सहनी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। इस सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी और राजनीतिक हलकों में भी हलचल मचा दी है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, 30 वर्षीय रूपक सहनी शाम के वक्त अपने घर के बाहर टहल रहे थे, तभी दो बाइक पर सवार चार बदमाश वहां पहुंचे और बिना किसी चेतावनी के ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोलियों की आवाज से आसपास के लोग सहम गए। बताया जा रहा है कि रूपक को तीन से अधिक गोलियां लगीं, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। अफरा-तफरी के बीच ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए उन्हें बाइक से खानपुर पीएचसी पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। देर रात समस्तीपुर के एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने खुद घटनास्थल का निरीक्षण किया। मामले में प्रथम दृष्टया लापरवाही सामने आने पर खानपुर थानाध्यक्ष रंजीत चौधरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। यह कार्रवाई इस बात का संकेत मानी जा रही है कि पुलिस प्रशासन इस हत्याकांड को लेकर दबाव में है और जवाबदेही तय करने की कोशिश कर रहा है।
चश्मदीदों का कहना है कि शुरुआत में उन्हें किसी विवाद या मारपीट की आशंका हुई थी, लेकिन पास जाने पर पता चला कि रूपक सहनी को गोली मारी गई है। इसके बाद आनन-फानन में परिजनों को सूचना दी गई। परिवारवालों के अनुसार, रूपक भाजपा संगठन में पंचायत अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे थे और इलाके में उनकी राजनीतिक सक्रियता काफी बढ़ गई थी। उनके भाई दीपक सहनी प्रखंड भाजपा कमेटी में मीडिया प्रभारी हैं।
दरभंगा में NH-27 दो घंटे ठप.. शव सड़क पर रख परिजनों का आक्रोश, मुकेश साहनी बोले- सरकार पूरी तरह फेल
परिजनों ने आरोप लगाया है कि गांव के कुछ लोगों से रूपक का पुराना विवाद चल रहा था। इसी कड़ी में पप्पू चौधरी नामक व्यक्ति, जिसे जदयू से जुड़ा बताया जा रहा है, इस हत्याकांड में संदिग्ध माना जा रहा है और फिलहाल फरार है। हालांकि पुलिस की ओर से अभी किसी राजनीतिक साजिश की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
खानपुर पीएचसी के डॉक्टरों ने बताया कि अस्पताल लाने से पहले ही रूपक की मौत हो चुकी थी और उनके शरीर पर कई गोलियों के निशान थे। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद यह साफ होगा कि उन्हें कुल कितनी गोलियां मारी गईं। एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने कहा कि शुरुआती जांच में पुराने विवाद के कारण हत्या की आशंका जताई जा रही है और अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। सदर डीएसपी-2 संजय कुमार के मुताबिक, पूरे मामले की हर एंगल से गंभीरता से जांच की जा रही है।






















