बिहार में कानून व्यवस्था (Law and Order) एक बार फिर कटघरे में है। समस्तीपुर जिले के रहिमपुर अदौली गांव (Ward No. 41, Mufassil Thana) में दिनदहाड़े एक किराना दुकानदार के बेटे पर गोली चलाई गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
घटना अर्जुन राय की दुकान पर हुई, जहां बिट्टू कुमार नाम का युवक अपने दो साथियों के साथ मोटरसाइकिल पर पहुंचा। उसने पहले दुकानदार से सिगरेट और कोल्डड्रिंक मांगी, और कुछ देर बाद वापस आकर अर्जुन राय के बेटे जयराम राय को गोली मार दी। घायल युवक को तुरंत समस्तीपुर के कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना की जानकारी और अपराधियों की पहचान
पुलिस के मुताबिक, मुख्य आरोपी बिट्टू कुमार इसी गांव का निवासी है। उसके दो अन्य साथी मौके से फरार हैं जिनकी पहचान की जा रही है। मोटरसाइकिल मौके पर छोड़कर अपराधी भाग निकले, जिससे पुलिस को जांच में मदद मिल रही है। घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद हुआ है।
बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद
यह घटना बताती है कि बिहार में अपराधी कितने बेखौफ हो चुके हैं। सरेआम दिनदहाड़े एक दुकानदार के बेटे को गोली मारकर भाग जाना इस बात का संकेत है कि राज्य में गुंडा तंत्र बेलगाम होता जा रहा है। इससे पहले भी समस्तीपुर, पटना, और गया जैसे शहरों में इस तरह की आपराधिक घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
पुलिस की प्रतिक्रिया और कार्रवाई
घटना के तुरंत बाद समस्तीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया गया। थानाध्यक्ष ने मीडिया को बताया कि “जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे, टीम गठित कर छापेमारी जारी है।” उन्होंने लोगों से सहयोग और शांति बनाए रखने की अपील की है।