बिहार की राजनीति में एक बार फिर कानून-व्यवस्था सबसे बड़ा मुद्दा बनकर उभरी है। गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालने के बाद उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) लगातार आक्रामक तेवर दिखा रहे हैं। पटना में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय जय नारायण निषाद की सातवीं पुण्यतिथि के मौके पर उन्होंने अपराध के खिलाफ अपनी रणनीति को खुलकर सामने रखा और स्पष्ट शब्दों में कहा कि जो अपराधी अब तक नहीं भागे हैं, उन्हें अगले तीन महीने के भीतर बिहार छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया जाएगा।
सम्राट चौधरी का यह बयान केवल एक राजनीतिक टिप्पणी नहीं, बल्कि नीतीश सरकार के ‘जीरो टॉलरेंस’ मॉडल का सीधा संकेत माना जा रहा है। उन्होंने कहा कि चोरी-छुपे घूम रहे अपराधियों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई करना अब उनका प्राथमिक काम है। उनके शब्दों में, बिहार को अपराध मुक्त बनाना एक सफाई अभियान जैसा है, जिसमें कचरा हटाना जरूरी है। यह बयान उस समय आया है जब राज्य में अपराध को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर सवाल खड़े कर रहा है।
बिहार की सियासत में हलचल: BJP नेता का दावा–RJD में मची टूट की आहट, लालू-तेजस्वी पर बढ़ा दबाव
उप मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में यह भी साफ किया कि सुशासन केवल एक नारा नहीं, बल्कि सरकार की निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हमेशा कानून के राज पर जोर दिया है और मौजूदा सरकार उसी दिशा में और तेज़ी से काम कर रही है। सम्राट चौधरी का दावा है कि पहले ही कई अपराधी राज्य छोड़ चुके हैं और जो बचे हैं, उनके लिए अब समय कम है।
राजनीतिक हमलों की बात करें तो सम्राट चौधरी ने लालू प्रसाद यादव पर भी तंज कसने का मौका नहीं छोड़ा। उन्होंने मुफ्त बिजली योजना का जिक्र करते हुए कहा कि एनडीए सरकार ने 125 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा निभाया है, जिस पर सालाना करीब 19 हजार करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं। पहले यह खर्च 16 हजार करोड़ था, जिसे बढ़ाकर आम लोगों को राहत दी गई है। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि इस योजना का लाभ विपक्ष को भी मिल रहा है और लालू प्रसाद यादव के घर का बिजली बिल भी 125 यूनिट तक मुफ्त आता है।
सम्राट चौधरी ने लालू यादव के पुराने बयानों को याद दिलाते हुए तुलना की और कहा कि पहले बाढ़ को लेकर राजनीति होती थी, लेकिन अब नीतीश सरकार ने मछली उत्पादन जैसे क्षेत्रों में बिहार को आगे बढ़ाया है। उनका दावा है कि राज्य न केवल आत्मनिर्भर बन रहा है, बल्कि जल्द ही झारखंड और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में मछली का निर्यात भी करेगा।






















