‘बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पटना में NDA की महत्वपूर्ण बैठक बीजेपी प्रदेश कार्यालय में हुई। इस बैठक में भाजपा जदयू लोजपा हम और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी के नेता शामिल हुए। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान बैठक शामिल होने वाले थे लेकिन फ्लाइट डिले होने के कारण बैठक में शामिल नहीं हो सके। बैठक समाप्ति के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए के नेता है और आगे भी एनडीए के वह नेता रहेंगे।

वहीं सम्राट चौधरी ने कहा कि 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आ रहे हैं। मधुबनी जिला में उनकी रैली होनी है। पंचायती राज विभाग का कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम के माध्यम से बिहार वासियों को प्रधानमंत्री कई सौगात देंगे। सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार को विकसित राज्य बनाने के लिए पूरा सहयोग कर रहे हैं। बिहार के मुख्यमंत्री लगातार काम कर रहे हैं। सम्राट चौधरी ने दावा किया कि नीतीश कुमार ने पिछले 5 सालों में 50 लाख से अधिक लोगों को नौकरी और रोजगार देने का काम किया है। 2025 से 2030 तक बिहार को और विकसित बनाना है एनडीए की यह कल्पना है और लगातार हम लोग काम कर रहे हैं।
बीजेपी ऑफिस में जुटे NDA नेता.. मीडिया पर भड़क गए ललन सिंह, दिलीप जायसवाल ने बताई मीटिंग की वजह
वहीं सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव को चुनौती देते हुए कहा कि तेजस्वी यादव किसी भी मुद्दे पर हमसे बहस कर लें। लालू जी के राज्य में बिहार कितना विकसित हुआ, कितने लोगों को रोजगार मिला, कितने मेडिकल कॉलेज खुले, कितने सरकारी स्कूल यूनिवर्सिटी खुली और नीतीश कुमार के राज्य में क्या-क्या खुला हम उन्हें आंकड़ों के साथ सब कुछ बताएंगे। लालू प्रसाद के शासनकाल में राज्य में अराजकता की स्थिति थी। इसलिए बिहार की जनता ने लालू प्रसाद यादव को सत्ता से बाहर कर बिहार में एनडीए की सरकार बनाई है और आगे भी एनडीए की सरकार बनाएगी।