amrat Chaudhary Death Threat: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। ये धमकी मोबाइल पर मैसेज भेजकर दी गई। दरअसल सम्राट चौधरी के एक समर्थक के मोबाइल पर मैसेज आया, जिसमें लिखा था कि “24 घंटे के अंदर सम्राट चौधरी को गोली मार दूंगा, सच बोल रहा हूं।” डिप्टी सीएम के लिए जान से मारने के धमकी से जुड़ा संदेश मिलने के बाद समर्थक ने पुलिस को सूचना दी। अब पुलिस की ओर से इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
Patna Police News: पटना के 5 थानों के थानेदार बदले.. SSP ने पांच SHO को किया लाइन हाजिर
डिप्टी सीएम के समर्थक के मोबाइल में आए मैसेज में लिखा था- मैं सम्राट चौधरी को 24 घंटे के भीतर गोली मार दूंगा। मैं सच कह रहा हूं। धमकी भरा मैसेज पढ़कर समर्थक घबरा गए और उपमुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगे अधिकारियों को तुरंत सूचित किया गया। संदेश देखते ही पुलिस अधिकारियों ने तुरंत जांच शुरू कर दी। जिस नंबर से यह मैसेज भेजा गया है, उसे ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने साइबर सेल की मदद ली है ताकि धमकी देने वाले की सही लोकेशन और पहचान सामने आ सके। फिलहाल मोबाइल नंबर की डिटेल खंगाली जा रही है।
बता दें कि पिछले कुछ महीनों में बिहार के नेताओं को जान से मारने की धमकियां मिल रही है। पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को भी धमकी मिली थी। वहीं सांसद उपेंद्र कुशवाहा को भी जान से मारने की धमकी मिली थी। वैशाली की सांसद वीणा देवी को एक अनजान नंबर से फ़ोन आया, जिसमें धमकी दी गई। फ़ोन करने वाले ने गालियां दीं और कहा, “मार देंगे।” इसके बाद उन्होंने फ़ोन काट दिया। उन्होंने तुरंत सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई।





















