Bihar Politics : बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर एक ओर जहां विपक्ष सरकार पर हमलावार है तो वहीं सत्ता पक्ष के नेता सरकार के बचाव और तारीफ में लगे हैं। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि मैं बिहार का वित्त मंत्री हूं। हम नीतीश कुमार जी को सहयोग करते हैं। बिहार में सुशासन है, कोई संगठित अपराध नहीं है। कुछ विरोधियों को लगता है कि घटना घटी है, घटना का कारण भी जानना चाहिए। गोपाल खेमका की हत्या पर मीडिया में हाय तौबा मची लेकिन कारण नहीं पता करते हैं, 72 घंटे में पुलिस ने पहचान कर ली। पुलिस का काम ये है। व्यक्तिगत झगड़े में कोई हत्या हो रही है ये सरकार के लिए रोकना कठिन है लेकिन किसी भी संगठित अपराध को बिहार में होने नहीं दिया जाएगा यह स्पष्ट है।”
पटना में भाजपा नेता की हत्या पर सियासी भूचाल: तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार और भाजपा पर जमकर बरसे
सम्राट चौधरी ने कहा कि हम लोगों ने 2020 में साफ तौर पर घोषणा की थी कि 10 लाख सरकारी नौकरी और 10 लाख रोजगार देंगे। हमने 50 लाख के लक्ष्य को पूरा कर लिया है। अब 2025 से 2030 की सरकार जो NDA बनाएगी। उसके लिए 1 करोड़ लोगों को बिहार में रोजगार देने की तैयारी है… बिहार में कौशल विश्वविद्यालय का निर्माण किया जाएगा…यहां उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। इंफ्रास्ट्रक्चर का काम बिहार में लगातार बढ़ रहा है। आज इंफ्रास्ट्रक्चर और बिजली सही हो गई है। गांव में लोग रहने लगे हैं।
Bihar Politics : तेजस्वी के बयान पर जीतन राम मांझी का पलटवार.. कहा- जंगल राज के महाराज और युवराज
उन्होंने कहा कि पलायन रूक गया है। लालू यादव के समय में पलायन 11% था अब घटकर 4% से नीचे चला गया। अब यहां रोजगार बढ़ाने की जरूरत है। नीतीश कुमार जी ने NDA के लिए लक्ष्य तय किया है कि 1 करोड़ लोगों को नौकरी और रोजगार देंगे। अब मजबूरी में लोग पलायन नहीं करते हैं। कोई अच्छी नौकरी के लिए जा रहा है तो हम उसे रोक नहीं सकते हैं। हमने संकल्प लिया है कि अगले 5 साल में हर घर में लोगों को चिह्नित करेंगे कि नौजवान बाहर क्यों गया है? यदि उसको रोजगार देना है तो यहां पर उसकी स्थापना की जाएगी।”
Bihar Politics : बिहार में बांग्लादेशी वोटरों पर बोले तेजस्वी यादव.. ‘यह गोदी मीडिया का सूत्र है’
वहीं बिहार में कानून और व्यवस्था की स्थिति पर JD(U) सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि कानून-व्यवस्था की जहां तक बात है उसमें 20 साल का रिकॉर्ड है कि कहीं कोई घटना घटी तो अपराधी को पकड़ा गया है। भाई-भाई में झगड़ा हो जाता है। लेकिन संगठित आपराधिक गिरोह कुछ कर रहा है ये हिम्मत किसी की नहीं है। काला शीशा चढ़ा कर बंदूक लेकर कोई घूमे ये किसी की हिम्मत नहीं है। यहां पर कानून का राज है। किसी को भी राजनीतिक संरक्षण नहीं है।