जम्मू-कश्मीर में अशोक स्तंभ पर हुए हमले को सामान्य घटना बताने पर राष्ट्रीय जनता दल पर हमला बोलते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि यह राष्ट्रविरोधी और देशद्रोह का मामला है। उन्होंने बताया कि कश्मीर के राज्यपाल से इस पर कार्रवाई की बात की गई है। चौधरी ने कहा कि जो लोग राष्ट्रीय प्रतीक और सभ्यता-संस्कृति के विरोध में हैं, उनके खिलाफ सख्त राष्ट्रविरोधी कार्रवाई होनी चाहिए।
कांग्रेस नेता तारिक अनवर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नाव की सवारी पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा गोद में रहती है। राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वे बस “घुमने” आते हैं और फिर विदेश चले जाते हैं।
महागठबंधन की मां-बहन मान योजना पर सम्राट चौधरी ने चेतावनी दी कि फॉर्म भरने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। उन्होंने लालू प्रसाद यादव को गुंडागर्दी का प्रतीक और पंजीकृत अपराधी बताया। उपराष्ट्रपति चुनाव में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार की लालू से मुलाकात को उन्होंने लोकतंत्र को शर्मशार करने वाला करार दिया। तेजस्वी यादव के सवाल पर सम्राट चौधरी ने कहा कि वे अभी बच्चे हैं, जिन्हें राजनीति में सिर्फ खिलौना दिया जा सकता है। सीट बंटवारे पर उन्होंने कहा कि चुनाव की घोषणा के बाद स्थिति साफ हो जाएगी।






















