फिल्म पैडमैन से प्रेरणा लेकर बिहार में वीरांगना इंडिया NGO के विशाल और उनकी पूरी महिला टीम सेनेटरी नैप्किन (Sanitary napkins) की जानकारी देने के लिए घर घर जाकर जागरूकता फैलाने का काम रहे है। साथ ही सभी दलित के घर जा कर महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन इस्तेमाल करने के लिए भी जागरूक कर रही है।
सरकार की योजना जल्द हो जाती है फेल
वहीं सेनेटरी नैपकिन बांटते हुए NGO की महिलाओं ने बताया कि बिहार में अभी भी दलित परिवार की महिलायों को स्वच्छता के बारे में जानकारी नहीं है। सरकार सेनेटरी नैपकिन को लेकर एक्टिव होने का वादा तो करती है लेकिन धरातल पर सरकार की योजना जल्द फेल हो जाती है। इसलिए हमसभी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा हम चाहते है की ज्यादा से ज्यादा लोग महिलाओं के स्वस्थ्य के बारे में सोचे और समझे। बता दें कि वीरांगना इंडिया NGO के लोग चाहते है कि देश में 100% महिलाओं को मेन्सट्रुअल हाइजीन (Menstrual Hygiene) के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करें और पैड का इस्तेमाल कर खुद को गंभीर बिमारियों से बचाएं।