Sanjay Jha Attack on Rahul Gandhi: बिहार की सियासत में इन दिनों बयानबाजी का दौर तेज हो गया है। जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने एक बार फिर राहुल गांधी और महागठबंधन पर तीखा हमला बोला है। पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए संजय झा ने राहुल गांधी को ‘पॉलिटिकल टूरिस्ट’ करार देते हुए कहा कि कांग्रेस नेता सिर्फ चुनावी मौसम में दिखाई देते हैं और नतीजों के बाद गायब हो जाते हैं। उन्होंने व्यंग्य के लहजे में कहा कि राहुल गांधी ने पहले ‘वोट चोरी’ का मुद्दा उठाया था, लेकिन अब खुद उस पर चुप्पी साध ली है क्योंकि यह मुद्दा जनता के बीच दम तोड़ चुका है।
बिहार चुनाव 2025: महागठबंधन में कई सीटों पर फ्रेंडली फाईट की नौबत.. NDA नेताओं ने साधा निशाना
संजय झा ने महागठबंधन के सीट बंटवारे को लेकर उठे विवादों पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “जब पांच पार्टियां एक साथ रहकर चुनाव नहीं लड़ पा रही हैं, तो वे 14 करोड़ की बिहार की जनता को कैसे संभालेंगे?” झा ने कहा कि महागठबंधन की अंदरूनी कलह इस कदर बढ़ गई है कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष तक पर सवाल उठ रहे हैं। हाल में वायरल हुए एक ऑडियो-वीडियो का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि “जिस पार्टी में प्रदेश अध्यक्ष की स्थिति डांवाडोल हो, वहां एकजुटता की बात करना ही बेमानी है।”
जदयू नेता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुनावी तैयारी को लेकर कहा कि “आज से मुख्यमंत्री विधिवत चुनाव प्रचार में जा रहे हैं और एनडीए पूरी तरह एडवांटेज में है।” उन्होंने आत्मविश्वास के साथ दावा किया कि “हर मामले में एनडीए, महागठबंधन से आगे है। महागठबंधन के नेताओं को खुद पता है कि उनकी क्या स्थिति है, इसलिए वे केवल ‘टाइम पास’ कर रहे हैं।”