Ind Vs Eng: लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की चुनौती, 193 रनों के पीछे 4 विकेट गंवाए
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच का चौथा दिन रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और विश्लेषक संजय मांजरेकर ने अपनी भविष्यवाणी बदलते हुए अब इंग्लैंड को मैच जीतने का प्रबल दावेदार बताया है। उनके अनुसार, अब मैच 70-30 के अनुपात में इंग्लैंड के पक्ष में है।
मांजरेकर ने क्या कहा?
मांजरेकर ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो को दिए इंटरव्यू में कहा कि “कल तक मुझे पूरा विश्वास था कि भारत यह मैच नहीं हारेगा। या तो इंग्लैंड हारेगा या मैच ड्रॉ होगा। लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है। नई गेंद के साथ पिच पर जो स्विंग और बाउंस मिल रहा है, उसे देखते हुए इंग्लैंड के पास जीत का बड़ा मौका है।”
उन्होंने आगे कहा कि “अगर इंग्लैंड को शोएब बशीर को गेंदबाजी में लाना पड़े, तो इसका मतलब होगा कि भारत मैच जीत रहा है। लेकिन फिलहाल, भारतीय बल्लेबाजों को मानसिक रूप से मजबूत रहना होगा। छोटे लक्ष्य के कारण जोखिम लेने का प्रलोभन हो सकता है, लेकिन धैर्य बनाए रखना जरूरी है।”
इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य दिया है। चौथे दिन के खेल के अंत तक भारत ने 58 रन बनाए, लेकिन 4 विकेट गंवा दिए। अब टीम इंडिया को जीत के लिए 135 रनों की जरूरत है, जबकि सिर्फ 6 विकेट शेष हैं।
क्या भारत जीत पाएगा?
- राहुल और पंत की जिम्मेदारी: केएल राहुल और ऋषभ पंत पर अब टीम को जीत तक पहुंचाने की बड़ी जिम्मेदारी है।
- पिच का व्यवहार: नई गेंद के साथ पिच पर स्विंग और बाउंस मिल रहा है, जो इंग्लैंड के गेंदबाजों के लिए फायदेमंद है।
- मानसिक दबाव: भारत के युवा बल्लेबाजों पर लक्ष्य का दबाव है, जिससे गलत शॉट्स लेने का खतरा बना हुआ है।