सारण में सीवान के जिला प्रशासन की गाड़ी के धक्के से एक बच्ची की मौत हो गई है। घटना शनिवार की शाम अवतारनगर थाना क्षेत्र के सांठा गांव में हुई। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने गाड़ी को घेरकर हंगामा करना शुरू कर दिया। जिला प्रशासन की गाड़ी में सीवान की ट्रेनी आईएएस नेहा कुमारी भी बैठी थी। उनके साथ ड्राइवर भी था।
मृतक की पहचान डोरीगंज थाना क्षेत्र के बलवन टोला निवासी निरंजन राय की 5 वर्षीय बेटी निकिता के रूप में हुई है।