बिहार के सारण जिले से एक और दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। SH-90 पर गौरा थाना अंतर्गत पासवान टोला के पास मंगलवार की रात तेज रफ्तार से आ रही एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
शादी में जा रहे थे, सड़क ने छीना जीवन
दोनों युवक — रूपेश कुमार, पिता शत्रुघ्न प्रसाद और अंशु कुमार, पिता उमेश प्रसाद — छपरा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बसहियां गांव के रहने वाले थे। दोनों पड़ोसी और घनिष्ठ मित्र थे। वे एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए सिंहोरिया गांव जा रहे थे।
शादी के जश्न में शामिल होने निकले थे, लेकिन रात के अंधेरे में एक ट्रक ने उनकी खुशियों को मातम में बदल दिया।
अस्पताल पहुंचते ही हो गई मौत
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे और घटनास्थल से लेकर गांव तक कोहराम मच गया।
पुलिस जांच में जुटी, शव भेजे गए पोस्टमार्टम के लिए
भगवान बाजार थाना पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। समाचार लिखे जाने तक पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही थी। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और ट्रक चालक की पहचान की कोशिश जारी है।