सारण: बिहार के सारण जिले में गुरुवार दोपहर अपराधियों ने एक ज्वेलरी शॉप में लूट की वारदात को अंजाम दिया। सहाजितपुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ में स्थित प्रियंका ज्वेलर्स एंड बर्तन भंडार में चार अपराधी ग्राहक बनकर घुसे और हथियार दिखाकर करीब 20 किलो चांदी और 250 ग्राम सोना लूटकर फरार हो गए। लूटी गई ज्वेलरी की कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई जा रही है।
भागने के दौरान की फायरिंग, एक दुकानदार घायल
वारदात के बाद जब स्थानीय दुकानदारों ने अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की, तो उन्होंने तीन राउंड फायरिंग की। इस दौरान एक गोली पास की दवा दुकान के मालिक अनूप कुमार के बाएं हाथ में लग गई। घायल अनूप को तुरंत बनियापुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि गोली उनकी कलाई को छूते हुए निकल गई। बाद में बेहतर इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल, छपरा रेफर कर दिया गया।
पुलिस कर रही अपराधियों की तलाश
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार, अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस जल्द ही लुटेरों को पकड़ने का दावा कर रही है।