Saran News छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत घेघटा गांव में नुकीले हथियार से घोंप कर एक महिला की हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. उसका शव घर के दरवाजे से ही बरामद किया गया है. जिसके बाद गांव में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि वह महिला घर में अकेली रह रही थी. मृत महिला शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत घेघटा कोइरी टोला निवासी स्वर्गीय राजकुमार महतो की 55 वर्षीय पत्नी मीना देवी बताई गई है. घटना के संबंध बताया जा रहा है कि 2 महीने पहले ही उसके पति की मृत्यु हुई थी. जिसके बाद उसका बेटा कमाने के लिए गुजरात चला गया और वह महिला घर में अकेली रह गई थी.
आज उसका शव घर के दरवाजे से बरामद हुआ . यह बात गांव में आग की तरह फैल गई. वही उस महिला के रिश्तेदार भी वहां पहुंचे और रोना-पीटना लग गया. इस घटना की सूचना के बाद मुफस्सिल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल करते हुए शव को कब्जे में ले लिया. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. जहां पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. इस संबंध में गांव वालों का कहना है कि उसके एक बेटे की मौत बीमारी से पहले हुई थी और 2 महीने पहले उसके पति की भी अचानक मृत्यु हो गई थी. जिसके बाद घर पर मां बेटा बचे थे. उसका बेटा कमाने के लिए गुजरात चला गया.
जिसके बाद वह घर पर अकेली थी. आज घर के बाहर उसका शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था. उसके गर्दन और हाथ समेत कई जगहों पर चाकू घोंपने के निशान है. हत्या कैसे हुई ? किसने की और मामला क्या है ? इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर पुलिस पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि पुलिस जांच कर रही है. फर्द बयान के आधार पर विशेष जानकारी मिलेगी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जिसके बाद विस्तृत जानकारी हासिल होगी.






















