बिहार में शराबबंदी कानून के बावजूद अवैध शराब कारोबारियों के हौसले बुलंद हैं, लेकिन पुलिस भी इन्हें पकड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रही। सारण पुलिस ने एक बार फिर अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 209 लीटर देसी शराब और 600 लीटर स्प्रिट बरामद किया है। इस दौरान दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जबकि अन्य फरार हो गए।
सारण एसपी डॉ. कुमार आशीष ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अमनौर थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर गांव में कुछ शराब तस्कर बाइक पर बोरे में शराब लेकर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तस्करों को घेर लिया। हालांकि, एक तस्कर बाइक से कूदकर फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने बाइक चला रहे तस्कर को धर दबोचा। गिरफ्तार तस्कर की निशानदेही पर एक और आरोपी को पकड़ा गया।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान मढ़ौरा थाना क्षेत्र के बरदहिया गांव निवासी मुन्ना कुमार (23) और झखरा गांव निवासी संतोष सिंह (45) के रूप में हुई है। वहीं, फरार तस्करों की पहचान बरदहिया निवासी अग्निदेव महतो और राहुल कुमार के रूप में की गई है। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दो आरोपियों को जेल भेज दिया है।
इसके अलावा, एसपी कुमार आशीष के निर्देश पर एएलटीएफ (एंटी लिकर टास्क फोर्स) और इसुआपुर थाना पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर 600 लीटर स्प्रिट बरामद किया। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने इसुआपुर थाना क्षेत्र के निपनिया गांव में छापेमारी की।
पुलिस जब मौके पर पहुंची तो देखा कि कुछ लोग झाड़ियों में ड्रम रख रहे थे। टीम ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वे अंधेरे और झाड़ियों का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। मौके से पुलिस ने तीन ड्रम में रखे कुल 600 लीटर स्प्रिट जब्त किए। इस मामले में इसुआपुर थाना में केस दर्ज कर तस्करों की तलाश तेज कर दी गई है।
एसपी कुमार आशीष ने बताया कि जिले में अवैध शराब निर्माण, बिक्री, भंडारण और तस्करी के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।