सारण जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है और इसी का परिणाम है कि एक सप्ताह के भीतर दूसरा एनकाउंटर (Saran Police Encounter) सामने आया है। ताज़ा मामला मांझी थाना क्षेत्र के दियारा इलाके का है, जहां पुलिस और शराब माफियाओं के बीच देर रात मुठभेड़ छिड़ गई। नदी के बीच नाव पर हुई इस कार्रवाई में दोनों तरफ से गोलियों की बौछार हुई, जिसके बाद पुलिस ने एक अपराधी को पैर में गोली मारकर दबोच लिया, जबकि दूसरा अपराधी घिरते हालात देखकर सरेंडर कर गया। दोनों को हिरासत में लेकर उनसे गहन पूछताछ जारी है, हालांकि समाचार लिखे जाने तक उनकी पहचान का आधिकारिक खुलासा नहीं हो पाया है।
पूर्व मंत्री आलोक मेहता बोले- एनकाउंटर का खेल बंद हो, पहले व्यवस्था सुधरे..
सूत्रों का दावा है कि गिरफ्तार दोनों युवक बड़े शराब माफिया नेटवर्क से जुड़े हैं और विदेशी शराब की तस्करी का बड़ा रैकेट चला रहे थे। बताया जा रहा है कि वे उत्तर प्रदेश से मांझी के रास्ते जलमार्ग से नाव में भारी मात्रा में शराब लेकर आ रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर सारण एसएसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने मांझी के थाना अध्यक्ष आशीष कुमार को तत्काल टीम बनाकर छापेमारी का आदेश दिया। पुलिस टीम ने नाव से नदी की ओर दबिश दी और रिविलगंज व रामघाट क्षेत्र के बीच ऑपरेशन को अंजाम दिया।
अब मीडिया पर भड़के भाई वीरेंद्र.. तेजस्वी के सवाल पर बोले- पगला गया है का रे !
मुठभेड़ के दौरान घायल हुए अपराधी को सदर अस्पताल पहुँचाया गया, जहां एसएसपी स्वयं पहुंचकर पूछताछ की। पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि तस्करी का नेटवर्क किन बड़े चेहरों से जुड़ा है, कितने लोग इसमें शामिल हैं और बिहार में शराबबंदी के बावजूद यह सप्लाई चैन किस तरह सक्रिय हो रहा था। यह एनकाउंटर सारण पुलिस की उस दृढ़ रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, जिसके तहत अपराधियों पर कड़ा शिकंजा कसने और शराब माफियाओं का नेटवर्क तोड़ने के निर्देश दिए गए हैं।
(रॉकी सिंह बजरंगी)



















