Saran Road Accident: सारण जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने दो युवाओं की जान ले ली। मांझी के पास जय प्रभा सेतु पर सोमवार देर शाम हुए इस हादसे में दो कांवरियों की बाइक एक खड़े ट्रक से जा टकराई, जिसके बाद दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद से इलाके में मातम का माहौल है।
जानकारी के अनुसार, दोनों युवा रिविलगंज के सेमरिया घाट पर जलभरी के लिए अपने घर से निकले थे। रास्ते में वे उत्तर प्रदेश की सीमा में स्थित बैरिया गए, जहां वे किसी रिश्तेदार से मिले। वापसी के दौरान जब वे जयप्रभा सेतु पर पहुंचे तो उन्होंने एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की। इसी दौरान उनकी बाइक सेतु पर खड़े एक अन्य ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों सवार बुरी तरह घायल हो गए।
हादसे के बाद राहगीरों ने घायलों को मांझी सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने एक युवा को मृत घोषित कर दिया। दूसरे घायल को चिंताजनक हालत में छपरा रेफर किया गया, जहां से उसे पटना ले जाया जा रहा था। लेकिन रास्ते में ही उसने भी दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान दीपक कुमार मांझी (20 वर्ष) और दीपक कुमार साह (21 वर्ष) के रूप में हुई है, जो दोनों सारण जिले के लहलादपुर प्रखंड के दयालपुर गांव के निवासी थे।
दीपक कुमार साह स्थानीय जनता बाजार में आलू-प्याज बेचकर अपने परिवार का पेट पालता था, जबकि दीपक कुमार मांझी किसी अन्य राज्य में एक फैक्ट्री में नौकरी करता था। दोनों के परिवार वाले इस हादसे से सदमे में हैं। गांव वालों ने बताया कि दोनों युवा बेहद मेहनती थे और परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने में जुटे हुए थे।
मांझी थाना पुलिस ने मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी। दीपक कुमार मांझी के शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा गया, जबकि क्षतिग्रस्त बाइक को चांद दियर पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों ने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने हादसे के सभी पहलुओं की जांच शुरू कर दी है और ट्रक चालक को तलाश कर रही है।
यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है। जयप्रभा सेतु पर अक्सर वाहनों की भीड़ और रफ्तार के कारण ऐसी दुर्घटनाएं होती रहती हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस पुल पर पर्याप्त रोशनी और सुरक्षा उपायों की कमी है, जिसके चलते रात के समय हादसों का खतरा बढ़ जाता है।