आज पूरा देश सरदार भगत सिंह को शहादत दिवस पर शत-शत नमन कर रहा है। इस अवसर पर बिहार में राजकीय समारोह का आयोजन किया गया, गांधी मैदान कारगिल चौक स्थित प्रतिमा स्थल पर समारोह का आयोजन किया गया। जहां बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
पटना में एनडीए और महागठबंधन के बीच पोस्टर वॉर..
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ कई मंत्रियों ने भी श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर बिहार के राज्यपाल ने कहा कि शहीद भगत सिंह को हम लोग भूल नहीं सकते हैं। ऐसे कई मौके होते हैं जो हम अपने स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हैं जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अपनी कुर्बानी दी।

आजादी का मतलब सिर्फ विदेशी शासको से मुक्ति नहीं है बल्कि अपने आप को भी पहचाना है कि हम क्या हैं हमारी विरासत क्या है। अपने गौरवशाली इतिहास को और ज्यादा गौरवशाली बनाने का हम काम करेंगे यह हमारा दायित्व है।