मेरठ: वीभत्स तरीके से सौरभ राजपूत को मौत के घाट उतारे जाने के बाद से पूरे देश में में सनसनी है। इस कांड को लेकर तरह तरह के खुलासे हो रहें है। बता दें मर्चेंट नेवी के पूर्व कर्मचारी सौरभ को शायद इस बात का इल्म नहीं था कि नौ साल पुरानी प्रेम कहानी का खौफनाक अंत खुद की मौत से होगा, ब्रह्मपुरी क्षेत्र में हुई सौरभ की हत्या के बाद पुलिस ने पत्नी मुस्कान और प्रेमी साहिल से पूछताछ की तो बहुत से ऐसे खुलासे हुए जिसे जानकार पुलिस तो क्या हर कोई हैरान है। मुस्कान इतनी शातिर निकली कि वह सौरभ के कत्ल की प्लानिंग बहुत पहले ही कर चुकी थी। इस घटना को लेकर हर कोई यही कहता नजर आया कि आखिर ऐसा क्यों किया? पड़ोसियों ने भी कई बातें बताई हैं।
आरोपी साहिल के घर से ऐसा कुछ मिला है जो पुलिस को सोचने पर मजबूर कर रही है। पुलिस जब आरोपी साहिल के घर जांच के लिए पहुंची तो अंदर का नजारा देखकर हैरान रह गई। पुलिस ने उसके कमरे की दीवारों पर कुछ डरावनी चीजें भी देखी। यानी साहिल जिस कमरे में रहता था उसकी दीवारों पर महादेव, गणेश भगवान की बड़ी पेंटिंग्स बनी थीं। पुलिस अंदाजा लगा रही है कि साहिल साइको हो सकता है। पुलिस इस पूरे हत्याकांड की गंभीरता से जांच पड़ताल में जुटी है। साहिल के कमरे में कुछ तंत्र मंत्र से जुड़ी पेंटिंग्स भी दीवारों पर बनाई थीं. ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि साहिल शिवजी का बड़ा भक्त है. इसके अलावा वह आर्ट औरपेंटिंग्स में रुचि रखता है।
शक है कि साहिल कहीं तांत्रिक या अघोरी बनने की राह पर तो नहीं था? पुलिस ये जानने में जुटी है कि इन पेंटिंग्स में आखिर क्या राज छुपा है? अभी ये बात कंफर्म नहीं है कि ये पेंटिंग उसने खुद बनाई या किसी से बनवाई। सवाल उठ रहे हैं कि मुस्कान का प्रेमी साहिल कहीं साइको तो नहीं है। कमरों की दीवारों पर ऐसी पेंटिंग देखकर हर कोई अचरच में पड़ सकता है। कमरे में ऐसी तस्वीरें हैं कि जिनको देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह भूत-प्रेतों में रूचि रखता हो। एक पेंटिंग्स में एलियन का चेहरा और काले पेन से डॉट बने हुए हैं जिस पर पेन से आकृति बनाई गई है ‘यू केन नॉट ट्रिप विद अस। इसका मतलब है कि आप हमारे साथ ट्रिप पर नहीं जा सकते।
इन पेंटिंग्स में जिन रंगों का इस्तेमाल हुआ है उनमें ज्यादतर काला और लाल रंग शामिल थे. तंत्र मंत्र के कार्यों में ज्यादातर यही रंग इस्तेमाल होता है. कमरे के गेट पर एक पोस्टर भी चिपका हुआ था. फिलहाल पुलिस ने साहिल के मोबाइल को भी कब्जे में लिया है। पड़ोसी महिला से जब बात की तो उसने बताया कि वे कुछ दिन पहले ही मुस्कान का नाम जानने लगे थे. उसका पति नहीं होता था तो साहिल उसके घर कई बार आता था. लेकिन जब पति होता था तो वह उसके घर नहीं जाता था. पड़ोसी महिला के अनुसार मुस्कान के घर पर दिन में खाना ऑर्डर करने के लिए दिन में छह बार डिलीवरी बॉय आते थे. फिलहाल पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है।
सौरव और मुस्कान ने इंटरकास्ट मैरिज की थी। सौरभ ने बताया था कि वह मर्चेंट नेवी में ऑफिसर है लेकिन वह विदेश में एक बेकरी में काम करता था। शादी के बाद दोनों की एक बेटी हुई, दोनों पहले परिवार के साथ रहते थे लेकिन बाद में किराए के घर में रहने लगे। सौरभ जब विदेश चला गया तो मुस्कान अकेली हो गई और अकेलापन दूर करने के लिए मुस्कान साहिल के नजदीक आती चली गई। मुस्कान और साहिल एक साथ पढ़े थे और दोनों एक दूसरे को जानते थे। लंदन से लौटे पति सौरभ की प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर शव के चार टुकड़े कर ड्रम में सीमेंट से सील करने वाली मुस्कान की मां बेटी की करतूत से बेहत आहत है। मां कविता ने कहा कि दामाद सौरभ तो मुस्कान से अंधा प्यार करता था, लेकिन हमारी लड़की ही बदतमीज निकली। मुस्कान व उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को फांसी की सजा मिलनी चाहिए।